How George Floyd death changed Jordin Sparks thinking-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:51 am
Location
Advertisement

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत ने बदल दी जॉर्डन स्पार्क्‍स की सोच

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 जून 2020 2:43 PM (IST)
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत ने बदल दी जॉर्डन स्पार्क्‍स की सोच
लॉस एंजेलिस। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत ने गायिका जॉर्डन स्पार्क्‍स को एक बड़ा सबक सिखाया है। फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, सिरियसएक्सएम डीजे जो मैडिसन के साथ बातचीत में, जॉर्डन ने स्वीकार किया कि वह पहले सार्वजनिक रूप से बोलने में घबराहट महसूस करती थीं, लेकिन जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के कारण हो रहे ब्लैक लाइव्स मैटर के विरोध के बीच उन्होंने महसूस किया कि चुप्पी इसका समाधान नहीं है।

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा उन लोगों में से एक रही हूं जिन्हें गलत समझे जाने का डर होता है। मैं कभी भी जानबूझकर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं करूंगी।"

जॉर्डन ने कहा, "यह क्षण मेरे लिए विशेष रूप से मिश्रित समय है। मेरे अश्वेत पति और बेटे को भी दुनिया अश्वेत के रूप में देखने जा रही है - भले ही वह हल्के रंग की स्किन और नीली आंखों वाला हो, फिर भी उसे अश्वेत बच्चा ही माना जाएगा। अब मुझे कुछ कहना ही पड़ेगा।"

बता दें कि अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मई में मिनियापोलिस में मृत्यु तब हो गई थी जब एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने उसकी गर्दन घुटने से दबाए रखा था। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement