Coming out sooner would have killed my career: Manilow-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 1:44 pm
Location
Advertisement

पहले ही बता देता तो करियर खत्म हो गया होता : मैनीलो

khaskhabar.com : बुधवार, 15 मई 2019 3:42 PM (IST)
पहले ही बता देता तो करियर खत्म हो गया होता : मैनीलो
लंदन। गायक बैरी मैनीलो ने कहा है कि यदि वह अपने करियर की शुरुआत में ही बता देते कि वह समलैंगिक हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव उनके करियर पर पड़ता।

मिरर डॉट को डॉट यूके डॉट की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनीलो ने खुद के समलैंगिक होने की पुष्टि करने के दो साल बाद गैरी कीफ के बारे में बताया, जिसके साथ उनके रिश्ते की शुरुआत साल 1978 में हुई थी और साल 2014 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली।

75 वर्षीय मैनीलो ने कहा, ‘‘मैं ऐसे कई साल गुजारे जब मैं ऐसा कर नहीं सका, क्योंकि इससे तुरंत ही मेरा करियर खत्म हो जाता।’’

रिश्ते की शुरुआत से लेकर अपने मैनेजर कीफ से शादी करने के बीच में मैनीलो ने इसे छिपाने की हरसंभव कोशिशें की।

मैनीलो ने कहा, ‘‘जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चलता मेरा करियर तबाह हो जाता। तब ऐसा करना बेवकूफी होती, लेकिन यह सच भी था। ऐसा नहीं था कि किसी को पता नहीं था, लोग बहुत स्मार्ट हैं।’’

अपनी बात को जारी रखते हुए मैनीलो ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि मैं किसी से कुछ छिपा नहीं रहा था, लेकिन मैं खुलकर इसके बारे में कुछ बता भी नहीं रहा था। 70 और 80 के दशक में जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की, तब मैं हिट था और मैं टीन बीट मैगजीन के कवर पर था। मैं जानता था मैं समलैंगिक हूं, लेकिन मेरे पास इसे छिपाने के अलावा कोई चारा नहीं था। मुझे लगता है कि हाल ही के कुछ सालों में लोग समलैंगिकता को लेकर सहज हुए हैं।’’

साल 2017 में मैनीलो ने पीपल मैगजीन में कहा था कि उनके चाहने वालों ने इसके प्रति सकारात्मक रवैया अपनाया।

मैनीलो की मुलाकात कीफ से 1978 में हुई थी। उस दौरान कीफ एक टेलीविजन कार्यकारी थे। साल 2014 में एक निजी समारोह में दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement