WhatsApp disappears from Google Play Store-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:54 pm
Location
Advertisement

गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ व्हाट्सएप

khaskhabar.com : शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 11:47 AM (IST)
गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ व्हाट्सएप
सैन फ्रांसिस्को। एक विचित्र घटना में गूगल प्ले स्टोर से फेसबुक का स्वामित्व वाला व्हाट्सएप गायब हो गया। कुछ यूजर्स ने इस बात की शुक्रवार को जानकारी देते हुए शिकायत की। एमएस पॉवर यूजर के अनुसार, "यूजर्स ने शिकायत की है कि फेसबुक के स्वामित्व वाली चैट मैसेंजर एप (व्हाट्सएप) अब प्ले स्टोर पर नहीं दिख रही है।"

शुरुआत में इसका मतलब है, जो अब पहली बार व्हाट्सएप ज्वाइन करना चाहते हैं, उन्हें अभी के लिए गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप सर्च रिजल्ट में नहीं दिखाई देगा।

हलांकि, यदि आपने पहले व्हाट्सएप को इनस्टॉल किया था और बाद में किसी कारण से अनस्टॉल कर दिया है, तो आप 'प्रीवीयस्ली इनस्टॉल एप' सेक्शन में जाकर इसे फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इसका मतलब यह निकलता है कि व्हाट्सएप पूरी तरह से गूगल प्ले स्टोर से गायब नहीं हुआ है और न ही गूगल ने इसे ब्लैकलिस्ट किया है।

ऐसा क्यों हुआ है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement