Samsung launches Neo QLED TV range in India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:17 am
Location
Advertisement

सैमसंग ने भारत में नियो क्यूएलईडी टीवी रेंज लॉन्च की

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 12:08 PM (IST)
सैमसंग ने भारत में नियो क्यूएलईडी टीवी रेंज लॉन्च की
गुरुग्राम| सैमसंग ने बुधवार को भारत में 99,990 रुपये से अपनी अल्ट्रा-प्रीमियम नियो क्यूएलईडी टीवी रेंज लॉन्च की, जो बेजल-लेस इन्फिनिटी वन डिजाइन और ट्रू-टू-लाइफ पिक्च र क्वालिटी को सपोर्ट करती है। नियो क्यूएलईडी 8के टीवी दो मॉडल क्यूएन800ए 75-इंच साइज के साथ और क्यूएन900ए 85-इंच साइज में उपलब्ध होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2021 नियो क्यूएलईडी 4के टीवी लाइनअप भी दो मॉडल में उपलब्ध होगी, जिसमें क्यूएन85ए 75-इंच, 65-इंच और 55-इंच में और क्यूएन90ए 85-इंच, 65-इंच, 55-इंच और 50-इंच में उपलब्ध होगा।

निओ क्यूएलईडी टीवी का चयन करने वाले उपभोक्ता गैलेक्सी टैब एस 7 प्लस, गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट एलटीई, 20,000 रुपये तक का कैशबैक और 15 से 18 अप्रैल के बीच 1,990 रुपये से कम की ईएमआई जैसी पेशकशों का लाभ उठा सकते हैं।

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट राजू पुलन ने एक बयान में कहा, "नियो क्यूएलईडी टीवी के साथ क्यूएलईडी टीवी की अलगी पीढ़ी को लेकर हम ऐसे सफल एन्हांसमेंट दे रहे हैं, जो उपभोक्ताओं को इमर्सिव टीवी देखने की पूरी शक्ति को अनलॉक करने की अनुमति देते हैं।"

नियो क्यूएलईडी टीवी में क्वांटम मिनी एलईडी तकनीक है, जो रेगुलर एलईडी से 40 गुना छोटी है, जिससे डिवाइस को ठीक तरह से लाइट और कॉन्ट्रास्ट की सुविधा मिलती है।

कंपनी के अनुसार, इस टीवी सीरीज में सटीक और शानदार एचडीआर अनुभव मिलता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement