Redmi Note 9 Pro, Note 9 Pro Max with NavIC support launched-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:50 am
Location
Advertisement

नैवआईसी स्पोर्ट के साथ रेडमी नोट 9 प्रो, नोट 9 प्रो मैक्स लॉन्च

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 मार्च 2020 12:12 PM (IST)
नैवआईसी स्पोर्ट के साथ रेडमी नोट 9 प्रो, नोट 9 प्रो मैक्स लॉन्च
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने गुरुवार को रेडमी नोट सीरीज के नौवें जेनरेशन को स्मार्टफोन नोट 9 प्रो मैक्स और नोट 9 प्रो लॉन्च किए। ये फोन इसरो द्वारा भारत में तैयार नेवीगेशन सिस्टम नैवआईसी से लैस हैं। शाओमी इंडिया के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी अनुज शर्मा ने एक बयान में कहा, "रेडमी नोट प्रो सीरीज सच्चे एमअई फैन्स के लिए बनाया गया है और हमें आशा है कि ये इस फोन के आउरा डिजाइन, प्रो कैमरा और मैक्स परफार्मेस को सराहेंगे।"

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स तीन कलर वेरिएंट-इंटरस्टेलर ब्लैक, आउरा ब्ल्यू और ग्लेसियर व्हाइट में उपलब्ध होगा। इसके तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। यह फोन 6जीबी-64जीबी, 6जीबी-128जीबी और 8जीबी-128जीबी वेरिएंट में मिलेगा। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 14,999, 16,999 और 18,999 रुपये रखी गई है।

ये फोन मी डॉट कॉम, एमेजॉन इंडिया, मी होम्स और मी स्टूडियोज में 25 मार्च से उपलब्ध होंगे।

रेडमी नोट 9 प्रो भी इंटरस्टेलर ब्लैक, आउरा ब्ल्यू और ग्लेसियर व्हाइट में उपलब्ध होगा। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। यह फोन 4जीबी-64जीबी, 6जीबी-128जीबी वेरिएंट में मिलेगा। इसकी कीमत क्रमश: 12,999 और 15,999 रुपये होगी और इसकी बिक्रीोी डॉट कॉम, एमेजॉन इंडिया, मी होम्स और मी स्टूडियोज में 17 से शुरू हो जाएगी।

दोनों डिवाइस जल्द ही सभी ऑफलाइन पाटनर स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो दोनों स्मार्टफोन 6.67 इंट फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ बाजार में आ रहे हैं। इनका स्क्रीन रिज्योल्यूशन 2400 गुणा 1080 पिक्सल है और ये ट्रिपल कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस हैं।

दोनों फोन अत्याधुनिक क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें एड्रेनो 618जीपीयू भी है।

कैमरे की बात की जाए तो रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में क्वॉड-कैमरा सेटिंग है। इसमें 64एमपी प्राइमरी लेंस, 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5एमबी माइक्रो सेंसर और 2एमपी डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में इसमें 32एमपी इनडिस्प्ले सेल्फी शूटर है।

इसी तरह रेडमी नोट 9 प्रो में भी क्वॉड-कैमरा सेटिंग है। इसमें 484एमपी प्राइमरी लेंस, 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5एमबी माइक्रो सेंसर और 2एमपी डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में इसमें भी 32एमपी इनडिस्प्ले सेल्फी शूटर है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement