Realme Ultra-thin SuperDart Chargers to launch in India soon-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:57 pm
Location
Advertisement

भारत में रियलमी अल्ट्रा थिन सुपर डार्ट चार्जर जल्द होगा लॉन्च

khaskhabar.com : रविवार, 02 अगस्त 2020 5:40 PM (IST)
भारत में रियलमी अल्ट्रा थिन सुपर डार्ट चार्जर जल्द होगा लॉन्च
नई दिल्ली। रियलमी ने पुष्टि की है कि वह भारत में 50 वाट और 65 वाट अल्ट्रा थिन सुपर डार्ट चार्जर के साथ भारतीय बाजार में उतरने वाली है। रियलमी इंडिया के उपाध्यक्ष और सीईओ माधव शेठ ने ट्विटर पर यह घोषणा की।

शेठ ने एक ट्वीट में कहा, "हम जल्द ही रियलमी अल्ट्रा थिन सुपर डार्ट चार्जर 65 वाट और 50 वाट में पेश करेंगे।"

शेठ ने ट्विटर पर तस्वीर भी शेयर किया, जिसको देखकर लगता है कि इसे पॉकेटेबल डिजाइन किया गया है। हालांकि, इसकी उपलब्धता और कीमत की जानकारी नहीं मिल पाई है।

इससे पहले, कंपनी ने 125 वाट अल्ट्राडार्ट फ्लैस चार्जिग की घोषणा की।

कंपनी का दावा है कि चाजिर्ंग तकनीक 5 जी स्मार्टफोन को 4,000एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ महज 3 मिनट में 33 फीसदी तक चार्ज कर सकता है और यह चार्जर केवल 20 मिनट में 100 प्रतिशत फोन चार्ज कर देगा।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement