Realme launches 2 smartphones in India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:16 am
Location
Advertisement

रियलमी ने भारत में लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन

khaskhabar.com : सोमवार, 15 जुलाई 2019 5:02 PM (IST)
रियलमी ने भारत में लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन
नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड-रियलमी ने सोमवार को अपने दो मॉडल्स-रियलमी एक्स (ब्रांड का पहला पॉपअप कैमरे वाला फोन) और रियलमी 3आई लॉन्च किए।

रियलमी एक्स का डिजाइन ग्राहकों को लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नॉलॉजी के साथ सबसे किफायती, ट्रू फुल-व्यू अनुभव देने के लिए विकसित किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 3765 एमएएच की बैटरी है। इसमें 20 वॉट की वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलॉजी है।

साथ ही इसकी प्रीमियम खूबियों में सोनी आईएमएक्स586 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्युअल रियर कैमरा सेटअप तथा सोनी आईएमएक्स471 16 मेगापिक्सल के साथ फ्रंट कैमरा शामिल है।

रियलमी एक्स दो वैरिएंट 4 जीबी रैम/128 जीबी रोम और 8 जीबी रैम/128 जीबी रोम में क्रमश: 16,999 रुपये और 19,999 रुपये में आएगा और यह दो रंगों- पोलर व्हाईट और स्पेस ब्लू में मिलेगा।

रियलमी एक्स दो लिमिटेड एडिशंस-रियलमी एक्स स्पाईडर-मैन एडिशन (एक स्पेशल गिफ्ट बॉक्स और कस्टमाईज्ड यूआई के साथ) 20,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा रियलमी एक्स मास्टर एडिशन का मूल्य 19,999 रुपये है।

इसके अलावा रियलमी ने एक अन्य ‘डिजाइन रिफाईंड’ बजट स्मार्टफोन-रियलमी 3आई भी प्रस्तुत किया। मीडियाटेक हीलियो पी60 एवं 4230 एमएएच की विशाल बैटरी के साथ यह शक्तिशाली परफॉर्मेंस एवं लंबी चलने वाली बैटरी प्रदान करता है।

13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भारतीय यूजर्स को इस मूल्य वर्ग में एकमात्र नाईटस्केप मोड उपलब्ध कराता है। यह नया बजट वैल्यू किंग स्मार्टफोन स्मज-फ्री डायमंड कट डिजाईन में 3 आकर्षक रंगों- डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और बोल्ड डायमंड रेड में आता है।

इन सभी प्रीमियम खूबियों के साथ रियलमी 3आई का 3 जीबी रैम/32 जीबी रोम वैरिएंट 7,999 रुपये में और 4 जीबी रैम/64 जीबी रोम वैरिएंट 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

रियलमी एक्स की पहली सेल रियलमी डॉट इन तथा फ्लिपकार्ट पर 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, लेकिन जो फैन इंतजार पसंद नहीं करते उन्हें रियलमी एक्स रियलमी डॉट इन व फ्लिपकार्ट पर 18 जुलाई को रात 8 बजे बिकना शुरू होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement