Reality launches 108 megapixel camera for upcoming 8 series -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:56 pm
Location
Advertisement

रियलमी ने आगामी 8 सीरीज के लिए 108 मेगापिक्सल कैमरा लॉन्च किया

khaskhabar.com : मंगलवार, 02 मार्च 2021 5:26 PM (IST)
रियलमी ने आगामी 8 सीरीज के लिए 108 मेगापिक्सल कैमरा लॉन्च किया
नई दिल्ली| स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने मंगलवार को उद्योग के अग्रणी 108 मेगापिक्सल कैमरे का अनावरण किया, जिसमें ट्रेंडसेटिंग फीचर्स हैं और जो आगामी रियलमी 8 सीरीज में आएगा।

8 सीरीज के स्मार्टफोन में शॉर्प फोटो क्वालिटी, दुनिया का पहला टिल्ट-शिफ्ट टाइम-लैप्स वीडियो, स्टैरी टाइम-लैप्स वीडियो और नए पोट्र्रेट फिल्टर होंगे।

कंपनी ने अपने 'कैमरा इनोवेशन इवेंट' में एक वर्चुअल ब्रीफिंग के दौरान, "रियलमी 8 प्रो द्वारा ली गई 108 मेगापिक्सल की तस्वीर में उज्‍जवल और गहरे (ब्राइट एंड डार्क) दोनों क्षेत्रों में ज्वलंत रंगों और तेज विवरण (शार्प डिटेल्स) के साथ एक अच्छी तरह से संतुलित समग्र प्रदर्शन है। जूम इन करने के बाद भी डिटेल्स शार्प रहती है।"

रियलमी 8 प्रो के कैमरे में 3एक्स मोड एक नया 'इन-सेंसर जूम' सक्रिय करता है, जो केवल तस्वीर को उत्पन्न करने के लिए जूम किए गए भाग के साथ मैप किए गए 12 मेगापिक्सल सेंसर का उपयोग करेगा।

कंपनी ने जानकारी दी कि 12 मेगापिक्सल फोटो पर छोटे आकार की वजह से इमेजिंग प्रक्रिया तेज है, जिससे रियलमी 8 प्रो एक ही साथ आठ 12 मेगापिक्सल की फोटो ले सकता है और फिर इमेज क्लियरिटी को और बढ़ाने के लिए इन्हें क्लियरिटी एन्हांसमेंट एल्गोरिथम में इनपुट करता है।

कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में दुनिया का पहला स्टैरी टाइम-लैप्स वीडियो भी लॉन्च किया है।

कंपनी ने कहा, "स्टैरी टाइम-लैप्स वीडियो विकसित करना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इसमें फोटो के संकलन को संभालने के लिए बहुत आवश्यक प्रदर्शन की जरूरत होती है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement