OPPO A9 launched in India for Rs 15,490-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:46 pm
Location
Advertisement

OPPO A9 लॉन्च, फ्रंट कैमरे में एडवांस टेक्नॉलॉजी है जिससे यह मुस्कुराते...

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 जुलाई 2019 4:11 PM (IST)
OPPO A9 लॉन्च, फ्रंट कैमरे में एडवांस टेक्नॉलॉजी है जिससे यह मुस्कुराते...
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो (OPPO) ने गुरुवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो ए9 लॉन्च किया। फोन की कीमत 15,490 रुपये है।

डिवाइस में 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

स्मार्टफोन में 16 एमपी प्लस 2 एमपी का रियर डुअल कैमरा सेटअप है और साथ ही सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिवाइस में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हिलो पी70 प्रोसेसर है।

इसके अलवा यह माली-जी72 एमपी3 जीपीयू, 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

ओप्पो इंडिया के सीईओ चाल्र्स वोंग ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए कीमत को ध्यान में रखकर हम ओप्पो ए9 लेकर आए हैं। हमारा मकसद कम दामों पर यूजर्स को अच्छी सुविधा प्रदान करना है।’’

फ्रंट कैमरे में एडवांस टेक्नॉलॉजी है, जिससे यह मुस्कुराते हुए चहरों के साथ 130 लोगों की पहचान कर सकता है।

डिवाइस में एंड्रॉइड 9.0 पाई है, जो कलरओएस 6.0 पर आधारित है। स्मार्टफोन में 4020 एमएएच बैटरी प्रदान की गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement