OnePlus to Launch New 5G Phone in Fourth Quarter of 2019, CEO Pete Lau Confirms -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:54 pm
Location
Advertisement

वनप्लस अब 5जी स्मार्टफोन पर कर रही काम, हो सकता है वनप्लस 7T

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 4:15 PM (IST)
वनप्लस अब 5जी स्मार्टफोन पर कर रही काम, हो सकता है वनप्लस 7T
बीजिंग। चीनी हैंडसेट निर्माता वनप्लस ने पुष्टि की है कि कंपनी एक दूसरे 5जी फोन पर काम कर रही है। इसे इसी साल रिलीज किया जाएगा, जो वनप्लस 7टी हो सकता है। एक्सडीए डेवलपर्स ने बुधवार को फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि यह डिवाइस वैश्विक 5जी को सपोर्ट करेगा और उसका डिजायन वनप्लस 7प्रो जैसा होगा।

हालांकि, वनप्लस 7प्रो 5जी दुनिया के केवल चुनिंदा ऑपरेटर्स को सपोर्ट करता है, लेकिन नया फोन सभी ऑपरेटरों को सपोर्ट करेगा। वनप्लस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाउ ने कहा, अगर आप 2020 में एक प्रीमियम फोन चाहते हैं तो वह 5जी प्रौद्योगिकी से लैस होना चाहिए।

उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि 5जी प्रौद्योगिकी की तैनाती के साथ अगले साल हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि 5जी का युग करीब आ रहा है और हम ज्यादा से ज्यादा निवेश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement