Microsoft to turn your phone into hand-held gaming device-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:59 pm
Location
Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट आपके फोन को हैंड-हेल्ड गेमिंग डिवाइस बनाएगी

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 अगस्त 2019 2:56 PM (IST)
माइक्रोसॉफ्ट आपके फोन को हैंड-हेल्ड गेमिंग डिवाइस बनाएगी
सैन फ्रांसिस्को। लोकप्रिय निंटेंडो गेमिंग स्विच (Nintendo gaming Switch) को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एक नया पेटेंट हासिल किया है, जो आपके फोन को हैंड हेल्ड एक्सबॉक्स में तब्दील कर देगी।

डिजिटल ट्रेंड्स की रविवार देर रात प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पेटेंट से पता चलता है कि यह ‘‘रिमूवेबल इनपुट मॉड्यूल्स के लिए एक चार्जिंग डिवाइस है। जबकि आवेदन में विशेष रूप से एक्स बॉक्स का उल्लेख नहीं किया गया है। कई ड्राइंग फीचर के साथ जाने-पहचाने बटन और सिंबल्स हैं।’’

कंट्रोलर के संभावित फीचर्स में बिल्ट इन स्पीकर्स, एक हेडफोन जैक, और वायरलेस हेडफोन्स सपोर्ट शामिल हैं।

पेंटेट में डीटेचेबल कंट्रोलर निटेंडो स्विच की तरह ही दिखता है, लेकिन इसे थोड़ा अलग बनाया गया है।

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट एक्स क्लाउड के अत्याधुनिक वैश्विक गेम-स्ट्रीमिंग प्रौद्योगिकी आपको अपने डिवाइस पर गेम खेलने की आजादी देगी, न कि आप किसी खास डिवाइस से बंधे रहेंगे।

गूगल स्टाडिया की तरह ही यह प्रोजेक्ट एक्सक्लाउड प्लेयर्स को कंसोल और पीसी गेम्स को क्लाउड के माध्यम से अपने क्लाउड पर स्ट्रीम करने में सक्षम बनाएगी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement