Microsoft Surface Go is now shipping-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:37 pm
Location
Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट का हाल ही लांच किया गया सस्ता सर्फेस टैबलेट अब...

khaskhabar.com : रविवार, 05 अगस्त 2018 6:05 PM (IST)
माइक्रोसॉफ्ट का हाल ही लांच किया गया सस्ता सर्फेस टैबलेट अब...
सैन फ्रैंसिस्को। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा हाल ही में लांच किया गया सस्ता सर्फेस टैबलेट ‘सर्फेस गो’ अब बाजार में आना शुरू हो गया है।

इस टैबलेट की कीमत की शुरुआत 399 डॉलर से होती है। ‘सर्फेस गो’ में किकस्टैंड लगा हुआ है और इसमें विंडो-10 का फीचर है। इसका डिजाइन सर्फेस प्रो के ही जैसा है।

‘ द वर्ज’ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट का हालिया टू इन वन टैबलेट ‘सर्फेस गो’ की अब शिपिंग होने लगी है। इसमें सर्फेस टैबलेट के सभी हॉलमार्क हैं, मसलन, मैग्निशियम केसिंग, पूरी तरह समायोजित किकस्टैंड, विंडो, हेलो-कंपैटिबल कैमरा और की-बोर्ड कनेक्टर।

इस डिवाइस में 10 इंच का डिस्प्ले है और इसका वजन करीब 500 ग्राम है।

इसमें सर्फेस पेन के साथ इंकिंग का सपोर्ट मिलता है और 3:2 अनुपात में कस्टम कैलिब्रेटेड डिस्प्ले है।

इस कम भार वाले डिवाइस में 4के मोनिटर है जो सातवीं पीढ़ी के इंटेल4 पेंटियम गोल्ड प्रोसेसर 4415 वाई से युक्त है। इसकी बैटरी की क्षमता नौ घंटे है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement