Memory chip market to rebound in 2020: Report-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:24 am
Location
Advertisement

मेमोरी चिप मार्केट में 2020 में आएगी तेजी

khaskhabar.com : सोमवार, 09 दिसम्बर 2019 12:04 PM (IST)
मेमोरी चिप मार्केट में 2020 में आएगी तेजी
सैन फ्रांसिस्को। सबसे तेजी से बढ़ते सेमीकंडक्टर नंद फ्लैश के साथ वैश्विक मेमोरी चिप मार्केट में अगले साल फिर से तेजी आने की उम्मीद है। एक बाजार रिपोर्ट में दिखाया गया है कि क्षेत्र में प्रमुख ताकतों में दक्षिण कोरियाई चिपमेकर्स के लिए यह अच्छी खबर है। मार्केट रिसर्चर आईसी इनसाइट के अनुसार, 33 इंटिग्रेटेड सर्किट (आईसी) प्रोडक्र्ट्स में सबसे बड़ी सेल्स ग्रोथ रेट के साथ नंद फ्लैश मार्केट उम्मीद के अनुसार 2020 में 19 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है।

योनहप समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि 13 प्रतिशत ग्रोथ के साथ ऑटो स्पेशल पर्पस आईसी दूसरे और एक प्रकार की वोलाटाइल मेमोरी डीआरएम 12 प्रतिशत ग्रोथ के साथ तीसरे स्थान पर रह सकती है।

आईसी इनसाइट ने कहा कि एक प्रकार की नॉन-वोलाटाइल मेमोरी नंदा फ्लैश के लिए सॉलिड-स्टेट कंप्यूटिंग उम्मीद के अनुसार 2020 में मांग बढ़ा सकती है।

इसमें आगे कहा गया कि 5जी टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डीप लर्निग और वर्चुअल रियलिटी के सेक्र्ट्स में भी विकास के चलते नंदा फ्लैश और डीआरएम की मांग बढ़ेगी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement