Jio tops download, Vodafone upload speed in August: TRAI-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:29 am
Location
Advertisement

4जी स्पीड : डाउनलोड में जियो, अपलोड में वोडाफोन आगे

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 6:41 PM (IST)
4जी स्पीड : डाउनलोड में जियो, अपलोड में वोडाफोन आगे
नई दिल्ली। अगस्त में 4जी डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो (Reliance Jio) सबसे आगे रही, जबकि 4जी अपलोड (4G download) स्पीड में वोडाफोन सबसे आगे रही। ट्राई के स्पीडटेस्ट से यह जानकारी मिली है।

दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा अगस्त में प्रकाशित डाउनलोड स्पीड चार्ट से पता चलता है कि औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो सबसे आगे है, जिसने अगस्त में 21.3 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड हासिल की, जबकि जुलाई में यह 21.0 एमबीपीएस रही थी।

अगस्त में वोडाफोन में 5.5 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड हासिल किया, जो जुलाई में 21.0 एमबीपीएस थी।

साल 2018 में रिलायंस जियो सबसे तेज 4जी ऑपरेटर रही, जिसकी औसत डाउनलोड स्पीड सभी 12 महीनों में सबसे अधिक रही। इस साल दोबारा जियो इस सूची में शीर्ष पर है और अब तक आठ महीनों में सबसे आगे रही है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक, भारती एयरटेल का प्रदर्शन अगस्त में गिरा है और इसकी औसत स्पीड घटकर 8.2 एमबीपीएस हो गई है, जो जुलाई में 8.8 एमबीपीएस थी।

वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड अगस्त में 7.7 एमबीपीएस रही, जोकि जुलाई में भी इतनी ही थी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement