iQOO unveils 7 series with latest Snapdragon 8 chips in India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:18 am
Location
Advertisement

आईक्यूओओ ने भारत में नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 चिप के साथ 7 सीरीज लॉन्च की

khaskhabar.com : सोमवार, 26 अप्रैल 2021 6:00 PM (IST)
आईक्यूओओ ने भारत में नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 चिप के साथ 7 सीरीज लॉन्च की
नई दिल्ली| स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ ने सोमवार को भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की अपनी 7 सीरीज लॉन्च की।

आईक्यूओओ 7 की कीमत 31,990 रुपये (8 जीबी प्लस 128इ), 33,990 रुपये (8 जीबी प्लस 256 जीबी) और 35,990 रुपये (12 जीबी प्लस 256 जीबी) रखी गई है, जो कि दो रंगों स्टॉर्म ब्लैक और सॉलिड आइस ब्लू के साथ पेश किया गया है। वहीं आईक्यूओओ 7 लीजेंड की कीमत 39,990 (8 जीबी प्लस 128 जीबी) और 43,990 रुपये (12 जीबी प्लस 256 जीबी) निर्धारित की गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सभी वेरिएंट 1 मई से अमेजन डॉट इन और आईक्यूओओ डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के साथ उपलब्ध होंगे।

आईक्यूओओ 7 लीजेंड और आईक्यूओओ 7 दोनों ही 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ एक फुल सेंसिंग स्क्रीन के साथ पेश किए गए हैं।

आईक्यूओओ में विपणन निदेशक गगन अरोड़ा ने कहा कि अग्रणी 8 सीरीज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, शक्तिशाली बैटरी और लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ आईक्यूओओ 7 सीरीज सही मायने में एक सच्ची फ्लैगशिप सीरीज है।

उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि आईक्यूओओ 7 सीरीज हमारी विरासत में एक नया अध्याय जोड़ेगी और युवा उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनेगी।"

आईक्यूओओ 7 लीजेंड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5 जी जबकि आईक्यूओओ 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 दिया गया है।

66 वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक द्वारा समर्थित, आईक्यूओओ 7 लीजेंड में 4000 एमएएच की बैटरी है, जबकि आईक्यूओओ 7 में 4400 एमएएच की बैटरी है।

आईक्यूओओ 7 सीरीज में एक उद्योग-अग्रणी लिक्विड कूलिंग सिस्टम है, जो कटिंग-एज सामग्रियों के साथ डिजाइन की गई है।

आईक्यूओओ 7 सीरीज में एक ट्रिपल रियर-कैमरा सेटअप है, जिसमें दोनों डिवाइस में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल मैक्रो कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि आईक्यूओओ 7 में 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा भी दिया गया है, जबकि आईक्यूओओ 7 सीरीज में 13 मेगापिक्सल 50 एमएम प्रो पोट्र्रेट लेंस के साथ अतिरिक्त हार्डवेयर की सुविधा दी गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement