Infinix first Android One smartphone in India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:59 pm
Location
Advertisement

इनफिनिक्स का पहला एंड्रायड वन स्मार्टफोन नोट 5 लांच, 16 MP का AI सेल्फी कैमरा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 7:31 PM (IST)
इनफिनिक्स का पहला एंड्रायड वन स्मार्टफोन नोट 5 लांच, 16 MP का AI सेल्फी कैमरा
नई दिल्ली। चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स की ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने गुरुवार को अपने पहले एंड्रायड वन स्मार्टफोन नोट 5 को भारतीय बाजार में लांच करने की घोषणा की।

यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 31 अगस्त से उपलब्ध होगा और इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये होगी तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये होगी।

इनफिनिक्स मोबाइल के प्रबंध निदेशक बेंजामिन जियांग ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले साल 2017 में भारतीय बाजार में लांच करने के बाद अपने मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियों के कारण इस क्षेत्र में हम तेजी से विकास कर रहे हैं।’’

नई इनफिनिक्स नोट 5 में 5.99 इंच का एफएचडी प्लस स्क्रीन 18:9 एसपैक्ट रेशियो के साथ है। इसमें 16 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा, 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 16 वॉट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement