Huawei to roll out EMUI 9.0 in India from next week-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:24 am
Location
Advertisement

हुआवेई अगले हफ्ते जारी करेगी ‘EMUI 9.0’, 22 भारतीय भाषा में...

khaskhabar.com : शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 5:09 PM (IST)
हुआवेई अगले हफ्ते जारी करेगी ‘EMUI 9.0’, 22 भारतीय भाषा  में...
नई दिल्ली। चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज हुआवेई ने शुक्रवार को एंड्राइड पाई आधारित कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस)- ईएमयूआई 9.0 को जारी करने की घोषणा की है, जो पी20 प्रो और नोवा 3 स्मार्टफोन्स के लिए नए यूजर इंटरफेस (यूआई) और फुल स्क्रीन गेस्टर्स जैसे नए फीचर्स से लैस होगा।

कंपनी ने बताया कि ये ओवर-द-एयर (ओटीए) फर्मवेयर अपडेट भारत में अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे।

हुआवेई ईएमयूआई पहले ‘इमोशन यूआई’ के ना से जाना जाता था। हुआईवेई अपने डिवाइसों और ऑनर सीरीज में इसी यूजर इंटरफेस का प्रयोग करती है।

कंपनी ने एक बयान में कि इस ओएस में भारत को ध्यान में रखकर फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 22 भारतीय भाषाओं को समर्थन, कस्टमाइज भारतीय कैलेंडर, ग्राहकों को भुगतान करने में आसानी के लिए पेटीएम जैसे एप्स के साथ गहरा एकीकरण शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement