Huawei Mate X2 patent reveals Galaxy Z Fold2 like design-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:18 pm
Location
Advertisement

हुवेई ने गैलेक्सी जेड फोल्ड2 जैसे फोन का पेटेंट कराया

khaskhabar.com : रविवार, 27 सितम्बर 2020 1:29 PM (IST)
हुवेई ने गैलेक्सी जेड फोल्ड2 जैसे फोन का पेटेंट कराया
बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुवेई ने सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड2 जैसे फोन का पेटेंट कराया। हुवेई ने इस फोन को मेट एक्स2 नाम दिया है और यह सेकेंड जेनरेशन फोल्डेबल डिवाइस होगा। चीन के सीएनआईपीए के समक्ष पेश किए गए पेटेंट से पता चला है कि इन फोन में एक इनर फोल्डेबल डिस्प्ले है, जिसमें कोई कैमरा नहीं है।

हुवई का यह नया फोन इसका प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस होगा।

यह फोन एक किताब की तरह होगा। ठीक वैसा ही जैसा सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड2 दिखता है। इसमें भी डिस्प्ले कैमरा होल के साथ एक लार्ज सेकेंड्री डिस्प्ले होगा। इस फोन का कैमरा होल पिन के आकार का होगा।

इस फोन में किरिन 9000 जैसा शक्तिशाली प्रोसेसर यूज किया गया है और यह अपने पूर्ववर्ती की तरह बराबर स्क्रीन साइज वाला होगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement