Huawei Mate 30 series may come with 25W wireless charging-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:12 pm
Location
Advertisement

हुआवेई मेट 30 सीरीज 25 वॉट चार्जर के साथ आ सकता है

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 11:56 AM (IST)
हुआवेई मेट 30 सीरीज 25 वॉट चार्जर के साथ आ सकता है
बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन दिग्गज हुआवेई (Huawei) की अगली फ्लैगशिप सीरीज - मेट 30 के 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की संभावना है, क्योंकि नया सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 भी इसमें सक्षम है।

पॉकेटलिन्ट की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘मेट श्रृंखला ही हुआवेई की अगली पीढ़ी के डिवाइसों का प्रतिनिधित्व करती है। इसमें नवीनतम चिपसेट का प्रयोग किया जाता है। हम उम्मीद करते हैं कि नए मॉडल में किरिन 990 प्लेटफार्म का प्रयोग होगा और हो सकता कि वसंत के मौसम में इसे लांच करने के दौरान इसका नाम पी 40 और पी 40 प्रो रखा जाए।’’

ऐसी चर्चा है कि आगामी मेट 30 को 19 सितंबर को लांच किया जा सकता है, जो कि सामान्य से पहले है।

पिछले हफ्ते गिजमो चायना की रिपोर्ट में कहा गया था कि इस दौरान, मेट 30 लाइट कंपनी के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम हॉमर्नी ओएस पर चलने वाला पहला डिवाइस हो सकता है, जबकि इसका अंतर्राष्ट्रीय संस्करण एंड्रायड क्यू और ईएयूआई10 के साथ आएगा।

मेट 30 प्रो में 6.7 इंच का डिस्पले और 3,900 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement