Google rolls out improved Assistant features for families-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 1:39 pm
Location
Advertisement

परिवारों के लिए बेहतर असिस्टेंट फीचर्स शुरू कर रहा गूगल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 मई 2021 4:41 PM (IST)
परिवारों के लिए बेहतर असिस्टेंट फीचर्स शुरू कर रहा गूगल
सैन फ्रांसिस्को| गूगल ने परिवारो के लिए नए असिस्टेंट फीचर्स की घोषणा की है, जिनमें बेहतर प्रसारण, घंटी अनुस्मारक (बेल रिमाइंडर) और बच्चों के लिए नई कहानियां और खेल शामिल हैं।

गूगल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मदर्स डे (9 मई) पर वैश्विक स्तर पर नए असिस्टेंट फीचर को रोल आउट किया जाएगा।

फैमिली ब्रॉडकास्ट फीचर अब असिस्टेंट को स्मार्टफोन पर मैसेज भी भेजेगा, जिसका परिवार के सदस्य जवाब दे सकते हैं।

लोकप्रिय फैमिली बेल रिमाइंडर का अब हिंदी सहित आठ नई भाषाओं में विस्तार किया जाएगा।

गूगल अब यूजर्स को स्वचालित रूप से परिवार के सदस्यों को विभिन्न कार्यों के लिए याद दिलाएगा। उदाहरण के तौर पर यह याद दिलाने में मदद करेगा कि किसी को पौधों को पानी देना है या फिर बच्चों या किसी सदस्या को घर की सफाई करनी है।

पिछली गर्मियों से, परिवारों को संगठित रहने में मदद करने के लिए 2 करोड़ से अधिक फैमिली बेल्स का उपयोग हुआ है।

गूगल ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि वह एक और अत्यधिक अनुरोधित सुविधा को शुरू करने जा रहे हैं, जो कि एक ही समय में कई घरेलू उपकरणों पर फैमिली बेल्स रिंग की सुविधा प्रदान करेगी।

असिस्टेंट के साथ नई कहानियां और गेम भी जुड़ने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स स्मार्ट डिस्पले या एंड्रॉएड डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement