Google pulling plug on YouTube Gaming app by May end-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:22 pm
Location
Advertisement

मई के अंत तक यूट्यूब गेमिंग ऐप को रिटायर करेगा गूगल

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 मई 2019 3:19 PM (IST)
मई के अंत तक यूट्यूब गेमिंग ऐप को रिटायर करेगा गूगल
सैन फ्रांसिस्को। गूगल कुछ ही दिनों में मई अंत तक यूट्यूब गेमिंग ऐप को रिटायर कर देगा। पिछले महीने ही कंपनी ने घोषणा की थी कि इसका विलय यूट्यूब प्लेटफॉर्म ऐप के साथ होगा।

कंपनी ने अपने समर्थन पृष्ठ में लिखा, ‘‘हम गेमिंग समुदाय के लिए एक मजबूत घर बनाना जारी रखना चाहते हैं, जो यूट्यूब गेमिंग ऐप पर ही नहीं, बल्कि यूट्यूब ऐप पर पनपता है। मई 2019 के बाद, हम यूट्यूब गेमिंग ऐप को रिटायर करेंगे और यूट्यूब पर अपने गेमिंग प्रयासों को केंद्रित करेंगे।’’

टेक दिग्गज ने इस कदम की सितंबर 2018 में घोषणा की थी लेकिन मार्च में यह बंद नहीं हो सका।

यूट्यूब गेमिंग विजिटर जो सालों से सामग्री को सहेज या देख सकते हैं, वे अब भाग्यशाली नहीं रह जाएंगे क्योंकि वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म का कहना है कि यूट्यूब गेमिंग पर पहले से सहेजे गए गेम को स्थानांतरित करना संभव नहीं है।

कंपनी ने सुझाव दिया कि ग्राहक अपने यूट्यूब गेमिंग और सामान्य यूट्यूब सदस्यता को क्लब करते हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement