Google has curtain raised from Android P beta, these features are strong, why not-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:23 pm
Location
Advertisement

GOOGLE ने एंड्रॉयड पी बीटा से उठाया पर्दा, ये फीचर हैं दमदार, जानें आखिर क्यों

khaskhabar.com : रविवार, 20 मई 2018 6:29 PM (IST)
GOOGLE ने एंड्रॉयड पी बीटा से उठाया पर्दा, ये फीचर हैं दमदार, जानें आखिर क्यों
नई दिल्ली। गूगल ने अपने वार्षिक कॉन्फ्रेंस आई/ओ 2018 में एंड्रॉयड पी बीटा (एंड्रॉयड पी डेवलपर प्रिव्यू 2) से पर्दा है। यह बिल्ड अब गूगल पिक्सल डिवाइस के अलावा उन डिवाइस के लिए उपलब्ध है जिसमें कंपनियों ने प्रोजेक्ट ट्रेबल को इंप्लिमेंट किया है। इनमें
OnePlus 6, Nokia 7 Plus, Sony Xperia XZ2, Xiaomi Mi Mix 2S, Oppo R15 Pro, Vivo X21 and the Essential PH‑1 phone शामिल हैं।


इन डिवाइस को इस्तेमाल करने वाले यूजर को Android beta प्रोग्राम के लिए इनरोल करना होगा। इसके बाद यूजर को करीब 24 घंटे में ओटीए के जरिए बिल्ड मिल जाएगा। इस टेक कंपनी ने लेटेस्ट डेवलपर प्रिव्यू 2 के जरिए जारी एंड्रॉयड पी के कई फीचर के बारे में जानकारी दी। बता दें कि इन फीचर के बारे में मार्च में जारी किए गए डेवलपर प्रिव्यू 1 में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।


यूजर को ज्यादा कंसिस्टेंट बैटरी एक्सपीरियंस
Android P Beta (Android P DP2) के अहम फीचर में से एक है एडेप्टिव बैटरी। यह यूजर को ज्यादा कंसिस्टेंट बैटरी एक्सपीरियंस देगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग की मदद से नया एंड्रॉयड पी फीचर यूजेज पैटर्न को एडेप्ट करके बैटरी को यूजर द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले ऐप और सर्विस के लिए प्रायरटाइज करेगा। इन्हें ‘एक्टिव, फ्रीक्वेंट, रेयर और वर्किंग सेट’ कैटेगरी में बांटा जाएगा। इसके बाद बैटरी को प्रायरटाइज किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से यूजर आम इस्तेमाल में अपने एंड्रॉयड डिवाइस से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस पा सकेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement