Google brings lighter version of Google Photos-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:50 pm
Location
Advertisement

गूगल फोटोज का लाइटर वर्जन लाया गूगल

khaskhabar.com : गुरुवार, 25 जुलाई 2019 7:24 PM (IST)
गूगल फोटोज का लाइटर वर्जन लाया गूगल
सैन फ्रांस्सिको। गूगल (Google) ने गैलरी गो नामक गूगल फोटोज (Google Photos) का एक हल्का विकल्प पेश किया है, जो आपके स्मार्ट गैजेट में सिर्फ 10 एमबी का स्पेस लेगा।

‘गैलरी गो’ यूजर्स को कम स्टोरेज और अविश्वसनीय इंटरनेट कनेक्शन वाले हैंडसेट में फोटो स्टोर करने में मदद करेगा।

फोटो गैलरी ऐप को ऑफलाइन काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो मशीन लर्निंग (एमएल) का उपयोग करके स्वचालित रूप से फोटो व्यवस्थित कर सकेगा।

इसके अलावा इंटरनेट या क्लाउड बैकअप की आवश्यकता के बिना ही पहली बार स्मार्टफोन यूजर्स को आसानी से फोटो ढूंढने, एडिट करने और मैनेज करने में ‘गैलरी गो’ सहायता प्रदान करेगा।

गूगल फोटोज के प्रोडक्ट मैनेजर बेन ग्रीनवुड ने बुधवार को एक ब्लॉग-पोस्ट में लिखा, ‘‘गैलरी गो को इस लिए डिजाइन किया गया है ताकि आप कम डॉटा का इस्तेमाल किए बिना अपनी तस्वीरों को मैनेज कर सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ 10 एमबी वाली यह एप आपके फोन को धीमा नहीं करेगी और ज्यादा से ज्यादा आप तस्वीरों को स्टोर कर सकें इस बात को सुनिश्चत करेगी।’’

लाइट एप एडिटिंग टूल्स के साथ आती है, जिसमें कई फिल्टर मौजूद हैं।

जिन डिवाइसों में एंड्रॉइड 8.1 (ओरियो) है, उनके लिए गैलरी गो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement