Epson launches 7 new printers in India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:46 am
Location
Advertisement

एप्सन ने भारत में 7 नए प्रिंटर लांच किए

khaskhabar.com : सोमवार, 01 जुलाई 2019 4:26 PM (IST)
एप्सन ने भारत में 7 नए प्रिंटर लांच किए
बेंगलुरू। ऑफिस प्रिंटिंग सेगमेंट में अपनी उपस्थिति का प्रसार करते हुए वैश्विक प्रिंटिंग कंपनी एप्सन ने सोमवार को भारत में 15,000 रुपये से 27,000 रुपये के बीच की कीमत के सात नए ‘मोनोक्रोम ईकोटैंक प्रिंटर्स’ लांच किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि व्यापारियों को प्रिंटिंग की कीमत बचाने के उद्देश्य से मोनोक्रोम ईकोटैंक प्रिंटर्स की नई श्रंखला 12 पैसे प्रति प्रिंट की अल्ट्रा-लो प्रिंटिंग कीमत के साथ मोनो लेजर प्रिंटर्स की तुलना में 23 गुनी तक सस्ती है।

ये प्रिंटर्स 120 मिलीलीटर की रिफिल स्याही की बोतलों के साथ आ रहे हैं और कंपनी का दावा है कि सिर्फ 12 वाट बिजली की खपत के साथ 2,000 से 6,000 पेज प्राप्त किए जा सकते हैं।

हीट-फ्री प्रिंटर्स से ई-वेस्ट मोनो-लेजर प्रिंटर्स की तुलना में कम होता है।

इस श्रृंखला में वाई-फाई, यूएसबी और एथर्नेट कनेक्टिविटी, प्रिंटर कमांड लेंग्वेज (पीसीएल) और छह सेकेंड का एफपीओटी (फास्ट पेपर आउट टाइम) की सुविधा है।

कंपनी ने कहा कि नए मॉडल्स तीन साल या 50,000 प्रिंट्स की वारंटी के साथ आए हैं।

कंपनी ने कहा कि जापान के सीको एप्सन कॉर्पोरेशन की अगुआई में एप्सन ग्रुप वैश्विक रूप से सालाना लगभग 10 अरब डॉलर की बिक्री करता है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement