Apple dials accessibility as Indian developers begin to empower all Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:17 am
Location
Advertisement

अशक्तों को सशक्त बनाने के लिए एप्पल बनाएगा डिवाइस

khaskhabar.com : सोमवार, 10 जून 2019 12:07 PM (IST)
अशक्तों को सशक्त बनाने के लिए एप्पल बनाएगा डिवाइस
व्यास में एप्पल एक्सेसिबिलिटी फीचर, मशीन लर्निंग, वाच और सिरी शॉर्टकट जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया गया है, ताकि लोगों को समय पर नकारात्मक भावना के लिए सपोर्ट मिल पाए और नकारात्मक सोच को बदला जा सके और उनके स्वाभाव में सुधार हो।

एप्पल के एक प्रवक्ता ने बताया कि बेंगलुरू में कंपनी के एक एक्सीलेटर ने व्यास को मदद की है।

प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, ‘‘एक्सीलेटर ने व्यास को एआई प्रौद्योगिकी पर अमल करने और यूजर को बाधारहित अनुभव दिलाने के लिए डिजाइन में बदलाव लाने में मदद की है।’’
(आईएएनएस)

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement