5G to be Expected on Worlds Longest Cross sea Bridge in China-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:53 pm
Location
Advertisement

विश्व के सबसे लंबे समुद्री पुल पर शुरू होगी ये सेवा

khaskhabar.com : रविवार, 11 नवम्बर 2018 5:23 PM (IST)
विश्व के सबसे लंबे समुद्री पुल पर शुरू होगी ये सेवा
बीजिंग। हॉन्ग कॉन्ग-झुहाई-मकाओ पुल पर भविष्य में 5जी सेवा शुरू हो सकती है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यह समुद्र पर बना विश्व का सबसे लंबा पुल है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 55 किलोमीटर लंबा यह पुल पिछले महीने खुला था, जो ग्वांगदोंग प्रांत को हॉन्ग कॉन्ग और मकाओ के साथ जोड़ता है।

जीटीई कोर्प के डब्लूएलएएन कार्यालय के उपमहाप्रबंधक व पुल के नेटवर्क संचालक फांग झेंग ने कहा, "हॉन्ग कॉन्ग-झुहाई-मकाओ पुल पर अभी 4G सेवा की अच्छी कवरेज है।"

उन्होंने कहा, "विशेषज्ञ व कर्मी एक जटिल निर्माण माहौल एवं पुल के लिए 4जी समाधान मुहैया करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर की कमी जैसी समस्याओं से पार पा चुके हैं और भविष्य में इसे 5जी सेवा में उन्नत करने की तैयारी कर रहे हैं।"

निर्माताओं के मुताबिक, विशेषज्ञों व कर्मियों ने ऑप्टिकल फाइबर के दायरे को 20 किलोमीटर तक बढ़ा दिया है, ताकि पुल पर पूरे नेटवर्क सिग्नल को सुनिश्चित किया जा सके। फांग के मुताबिक, पुल पर अब इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement