Advertisement
प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश

व्यापारी की पत्नी सूफिया का प्रेम प्रसंग बाराबंकी
निवासी रेहान से शादी के पहले से चल रहा था। व्यापारी को जब जानकारी हुई तो
उसने विरोध किया और जब वह प्रेम में बाधक बनने लगा तो सूफिया ने पति को
रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी संग साजिश रची। रेहान ने अपने साथी
नौशाद, फुजैल व संदीप सिंह के साथ मिलकर प्रमिका के पति की हत्या कर दी।
पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फुजैल खान
फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एसपी उमेश कुमार सिंह न बताया कि अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए सूफिया ने अपने प्रेमी को एक लाख रुपये का लालच दिया था। रेहान फैजाबाद में एक अस्पताल में अपनी खुद की एम्बुलेंस लगाकर चलता है। हत्या के बाद उसने शव को एम्बुलेंस में रखकर सुरक्षित ठिकाने की तलाश भी की थी।
एसपी उमेश कुमार सिंह न बताया कि अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए सूफिया ने अपने प्रेमी को एक लाख रुपये का लालच दिया था। रेहान फैजाबाद में एक अस्पताल में अपनी खुद की एम्बुलेंस लगाकर चलता है। हत्या के बाद उसने शव को एम्बुलेंस में रखकर सुरक्षित ठिकाने की तलाश भी की थी।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
क्राइम
से
Advertisement
Traffic
Features
