Vicious person fraudulently changing ATM card in Jaipur arrested, Rs 52 thousand recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:03 am
Location
Advertisement

जयपुर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 52 हजार रुपए बरामद

khaskhabar.com : मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 1:19 PM (IST)
जयपुर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 52 हजार रुपए बरामद
जयपुर। जालूपुरा थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक शातिर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से ठगी के बावन हजार रुपए बरामद किए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी (नोर्थ) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अमन खटीक (22) न्यू पीतम नगर फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश हाल जालुपुरा का रहने वाला है। 10 अक्टूबर को अम्बर टावर संसार चन्द्र रोड स्थित एसीबीआई एटीएम में झुंझुंनू निवासी ओमप्रकाश नकदी निकालने गया था। बूथ में मौजूद लडक़े ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया और मशीन में रुपए नहीं होने की कहकर उसे भेज दिया।

जिसके बाद एटीएम कार्ड के जरिए 1 लाख 70 हजार 440 रुपए बैंक खाते से कैश व खरीदारी कर निकाल लिए। बैंक जाने पर पीडि़त को बैंक खाते में रकम नहीं होने का पता चलने पर ठगी की जानकारी हुई। पुलिस ने एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला, जिसमें कैद करतुत के आधार पर शातिर की तलाश कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 52 हजार 150 रुपए बरामद किए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement