Two accused arrested with 1428 bottles of illegal liquor in nagore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:39 pm
Location
Advertisement

नाकाबंदी तोड़कर अवैध शराब से भरा ट्रक लेकर भाग रहे थे, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 10:10 AM (IST)
नाकाबंदी तोड़कर अवैध शराब से भरा ट्रक लेकर भाग रहे थे, पुलिस ने पीछा कर दबोचा
नागौर। पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपये की अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को दबोचा है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना परबतसर को बाईपास पर मुखबीर से सूचना मिली की कुचामनसिटी की और से एक टाटा ट्रक 407 आ रहा है। इसमें अवैध अग्रेंजी शराब भरी हुई है। सूचना पर पुलिस ने परबतसर बाईपास पर नाकाबंदी शुरू कर दी। नाकाबंदी के दौरान मुखबीर द्वारा बताया गया ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। चालक पुलिस टीम को देखकर वाहन को तेजगति से भगाते हुए नाकाबंदी में भागने लगा।

पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और पकड़ लिया। पुलिस ने बाद मेें ट्रक को चैक किया तो उसमें हिमाचल प्रदेश निर्मित स्पेशल पार्टी डिलक्स और राॅयल चेलेंज ब्रांण्ड के 119 कार्टुन पाए गए। इसमें 1428 बोतलें अवैध शराब की भरी हुई थी।

पुलिस ने शराब समेत ट्रक को जब्त कर लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने दोनों ने अपना नाम नगाराम पुत्र दूर्गाराम निवासी सियांगों की ढाणी हीरानगर शोभाला जैतमाल पुलिस थाना धोरीमना जिला बाडमेर एवं अर्जुन पुत्र किशनलाल निवासी चैनपुरा पुलिस थाना धोरीमना जिला बाडमेर होना बताया।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement