TT arrested forTrain arrested, molesting student, in train,-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:38 am
Location
Advertisement

ट्रेन में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला टीटी गिरफ्तार, रेलवे ने निलंबित किया

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जुलाई 2018 11:47 PM (IST)
ट्रेन में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला टीटी गिरफ्तार, रेलवे ने निलंबित किया
आगरा। जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस में सीट देने के बहाने छात्रा से टीटी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा के शोर मचाने पर यात्रियों ने ट्रेन को कानपुर स्टेशन पर ट्रेन को रुकवा दिया, जहां यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने टीटी को गिरफ्तार कर लिया। उधर आगरा रेल मंडल प्रशासन ने टीटी को निलंबित भी कर दिया है।
पीड़िता के मुताबिक, वह बलिया की रहने है और वह 10-11 जुलाई की रात को जयपुर जाने के लिए इलाहाबाद से ट्रेन संख्या 12403 के स्लीपर कोच में चढ़ी। लेकिन आरएसी का टिकट होने के कारण उसने आगरा रेल मंडल के कोच कंडक्टर नानक सिंह से सीट मांगी, जिस पर उसने स्लीपर कोच में टीटी वाली एस-5 नंबर की सीट दे दी। पीड़िता का आरोप है कि देर रात टीटी भी उसी सीट पर आ गया और उससे छेड़खानी शुरू की।

कुछ देर वह शांत रही, लेकिन हरकते बढ़ने पर पीड़िता ने शोर मचा किया। इसके बाद यात्रियों ने टीटी को पकड़ लिया और हंगामा किया। देर रात जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के कानपुर स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने जीआरपी बुला ली। पीड़िता की शिकायत पर जीआरपी ने छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज टीटी को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि बाद में आरोपी को थाने से जमानत मिल गई, लेकिन ट्रेन में छात्रा से छेड़छाड की जानकारी मिलने पर आगरा रेल मंडल प्रशासन ने आरोपी टीटी को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

आगरा रेल मंडल के डीसीएम डॉ. संचित त्यागी ने कहा कि टीटी पर ट्रेन में युवती से छेड़छाड़ का आरोप है। विभागीय कार्रवाई की गई है। मामले की विभागीय स्तर से जांच भी की जा रही है।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement