Those who put cash in ATM fraud by 40 Lakh rupees, case filed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:47 am
Location
Advertisement

एटीएम में कैश डालने वालों ने उड़ा लिए 40 लाख रूपए, मामला दर्ज

khaskhabar.com : सोमवार, 31 जुलाई 2017 11:35 AM (IST)
एटीएम में कैश डालने वालों ने उड़ा लिए 40 लाख रूपए, मामला दर्ज
मंडी। जिले में एमटीएम मशीनों में कैश डालने वालों ने ही 40 लाख रूपए का घपला कर दिया। मामला सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिले में हुई दो शिकायतों से सामने आया है कि एटीएम में पैसा भरने की जिम्मेदारी उठाने वाले कर्मचारियों ने ही पैसा गोल कर दिया और कंपनी को चूना लगाया दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सरकाघाट थाना में अजीत कुमार सपुत्र शम्भू निवासी गांव कून, टोरखोला तहसील धर्मपुर, जिला मंडी जो ब्रान्च मैनेजर सिक्योरिटीट्रेन्ज प्राईवेट एलटीडीए की शिकायत पर दर्ज हुआ है। शिकायत में बताया गया है कि इनकी कम्पनी बैंक एटीएम में कैश डालने की व्यवस्था करती है।

इनके कर्मचारियों चन्द्रकान्त निवासी सरकाघाट व संदीप सिह निवासी भोरंज ने एटीएम सरकाघाट में 15,42,000, एटीएम थौना 3,30,500 व यूको बैंक एटीएम में 2,600 रुपये कम डाल कर धोखाधड़ी से हड़प लिये है । इसी तरह से एटीएम धर्मपुर में 12,66000 रुपये व एटीएम पीएनबी बरोटी में 7,75000 रुपये कम डालकर बाकी पैसा हड़प लिया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 406, 120 शिकायत दर्ज करके जांच का जिम्मा त्रिलोक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट तथा उपनिरीक्षक जय लाल प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर को दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement