The abusive businessman saved using whats up-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:02 am
Location
Advertisement

अपह्रत व्यापारी ने व्हाट्स अप का उपयोग कर बचाई जान

khaskhabar.com : मंगलवार, 02 मई 2017 1:50 PM (IST)
अपह्रत व्यापारी ने व्हाट्स अप का उपयोग कर बचाई जान
जींद। लेनदेन के विवाद में अपह्रत किए गए एक व्यापारी ने होशियारी दिखाते हुए व्हाट्सअप का उपयोग किया और अपनी जान बचा ली। जुलाना कस्बा निवासी इस व्यापारी से कुछ लोग एक लाख रुपए मांगते थे। ये कई दिनों से उन्हें बहाने बना रहा था।

जुलाना की पुरानी अनाज मंडी में दवाओंं की दुकान करने वाले विजय का रविवार दिन में 11 बजे चार युवकों ने अपहरण कर लिया और उसे जुलाना के इर्द गिर्द घुमाते रहे। उसे खेतों में लेकर पीटा भी गया। इसी दौरान विजय ने मोबाइल पर अपनी फोटो खींचकर पत्नी के पास वाट्सएप पर भेज दिया। इससे उसकी पत्नी को अपहरण होने का पता चल गया।

पत्नी ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रात्रि नौ बजे कार में सवार विजय को मुक्त कराया और तीन अपहर्ताओं गांव बधाना के रहने वाले सचिन, जुलाना के सुनील उर्फ शीला जुलाना और फरमाना के आशीष को गिरफ्तार कर लिया। उनका चौथा साथी दिल्ली पुलिस में तैनात रामगढ़ गांव निवासी नरेंद्र भाग निकला। जुलाना चौकी इंचार्ज कृष्ण खर्ब ने बताया कि अभियुक्तों को विजय से एक लाख तीन हजार रुपये लेने थे, इसी कारण विजय का अपहरण किया गया

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement