Rs. 18 million cheats on the name of sending Canada-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:36 am
Location
Advertisement

कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 मई 2017 6:48 PM (IST)
कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी
ऊना। सदर थाना ऊना के तहत मलाहत गांव के एक युवक संग कनाड़ा भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी हुई है। पीडि़त युवक ने बसदेहड़ा के एक एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत ऊना पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर एजेंट को थाना तलब कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नवीन कुमार निवासी मलाहत ने बताया कि अक्तूबर 2016 में बसदेड़ा के एजेंट अरविंद कुमार को कनाड़ा के लिए 18 लाख रुपये दिए थे। एजेंट ने झांसा देकर 6 माह तक दिल्ली में रखा और कहता रहा कि एक से दो दिन के भीतर फ्लाइट हो जाएगी। काफी समय तक ऐसा ही चलता रहा, जिस पर अरविंद से पैसों वापिस देने या फिर फ्लाइट करवाने की मांग की। इस पर अरविंद टाल-मटोल करता रहा और अब फोन भी नहीं रिसीव करता है। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि नवीन की शिकायत पर पुलिस ने एजेंट को थाना तलब किया है, जहां पर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement