Online fraud -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 4:40 am
Location
Advertisement

बैंक प्रतिनिधि बनकर ऑनलाइन ठगी

khaskhabar.com : शनिवार, 13 जुलाई 2019 6:21 PM (IST)
बैंक प्रतिनिधि बनकर ऑनलाइन ठगी
जयपुर । एक शातिर ठग ने बैंक प्रतिनिधि बनकर एक बुजुर्ग से मोबाइल पर एटीएम कार्ड संबंधी जानकारी जुटाकर पचास हजार रुपए की ऑनलाइन चपत लगा दी। इस संबंध में शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि ओम शिव कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी मनसुख (62) ने मामला दर्ज कराया है कि पोती की सगाई के लिए बचत कर उसने बैंक खाते में रकम जमा करवा रखी थी। नौ जुलाई को उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। फोनकर्ता ने स्वयं को बैंक प्रतिनिधि बोलना बताया। एटीएम कार्ड बंद होने की कहकर चालू कराने का झांसा दिया। बातों में आने पर एटीएम कार्ड संबंधी जानकारी जुटा ली। जिसके बाद बैंक खाते से 50 हजार रुपए निकालकर ऑनलाइन चपत लगा दी। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडि़त को ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement