Online fraud in Jaipur, withdraws 1.60 lakh rupees from bank account -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:59 pm
Location
Advertisement

जयपुर में ऑनलाइन ठगी, बैंक खाते से निकाले 1.60 लाख रुपए

khaskhabar.com : बुधवार, 24 मार्च 2021 1:06 PM (IST)
जयपुर में ऑनलाइन ठगी, बैंक खाते से निकाले 1.60 लाख रुपए
जयपुर। एक व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट जमा कराना उस समय भारी पड़ गया, जब शातिर ठगों ने क्यूटीआर कोड भेजकर बैंक खाते से 1 लाख 60 हजार रुपए की ऑनलाइन चपत लगा दी। वैशाली नगर थाना पुलिस ने आईटीएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि गणेश कॉलोनी खातीपुरा निवासी धरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 21 मार्च को उसने ऑनलाइन पेमेट एप के जरिए 30 हजार रुपए अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि अकाउंट में ट्रांसफर किए, लेकिन वह सक्सेस नहीं हुआ। लेकिन अगले दिन दूबारा ऑनलाइन पेमेंट जमा करवाने भी रुपए जमा नहीं हुए।

बैंक ब्रांच में जाकर जमा करवाने पर ऑनलाइन कम्पलेंट दर्ज कराने की कहा गया। फोन-पे ऐप के कस्टमर केयर पर कॉल करने के तुरंत बाद उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। जिसने समस्या का निवारण करने का झांसा देकर क्यूटी आर कोड भेजा। जिसके जरिए बैंक खाते से दो बार में 99 हजार 880 रुपए निकाल लिए।

मोबाइल पर मैसेज आने पर पूर्व के 60 हजार रुपए व अभी कटे 99 हजार 880 रुपए कुल 1 लाख 59 हजार 880 रुपए की ऑनलाइन ठगी का एहसास हुआ। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement