Notbandi advantage cashier picked up, put embezzlement of 18 million-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:53 am
Location
Advertisement

नोटबंदी का फायदा कैशियर ने उठाया, 18 लाख का गबन कर डाला

khaskhabar.com : बुधवार, 07 जून 2017 8:04 PM (IST)
नोटबंदी का फायदा कैशियर ने उठाया, 18 लाख का गबन कर डाला
लुधियाना। नोटबंदी का फायदा उठा कर एक्सिस बैंक के एटीएम में नोट जमा करने वाली कंपनी के कैशियर ने 18 लाख रुपए का गबन कर डाला। इसका पता अब आॅडिट में लगा तो कंपनी के मैनेजर ने कैशियर के खिलाफ पुलिस थाने में गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।

नोटबंदी से पहले एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश डालने का ठेका एसआइएस कंपनी को दिया गया था। कंपनी की ओर से जगराओं ब्रांच के एटीएम सहित 14 मशीनों में नकदी डालने की जिम्मेवारी कैशियर अमरपाल सिंह वासी चीमा को मिली थी। नोटबंदी लागू हुई तो कंपनी की ओर से अन्य मुलाजिमों की तरह कैशियर अमरपाल सिंह को भी सभी पुरानी करंसी जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे।

कंपनी ने ऑडिट कराया तो अमरपाल के एरिया के एटीएम में अठारह लाख, पचास हजार, तीन सौ रुपये की करंसी कम निकली। जांच में खुलासा हुआ कि वह रकम कैशियर खा गया। कंपनी के मैनेजर गुरदीप सिंह ने जगराओं पुलिस को शिकायत की। थाना सिटी में कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement