Love was the first than murder-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:37 am
Location
Advertisement

पहले प्यार फिर कर दी हत्या

khaskhabar.com : बुधवार, 30 नवम्बर 2016 5:52 PM (IST)
पहले
प्यार फिर कर दी हत्या
रेवाड़ी। पुलिस थाने में चार साल पहले युवती के अपहरण का केस दर्ज होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पकड़े गए आरोपी ने पहले युवती को प्रेस जाल में फंसाया और फिर गोली मारकर हत्या कर शव को अरावली के जंगलों में फेंक दिया था रेवाड़ी पुलिस की गिरफ्त में खड़ा रामपाल नाम ये वो शख्स है जिसने चार साल पहले रेवाड़ी के धारुहेड़ा की एक युवती को पहले प्रेस जाल में फंसाया ओर फिर उसकी हत्या कर दी। ये खुलासा तब हुआ जब झज्जर पुलिस ने लूट की योजना बनाने के आरोप में रामपाल को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने रेवाड़ी में युवती की हत्या की कहानी भी पुलिस के सामने बता दी।.जिसके बाद अब रेवाड़ी पुलिस रामपाल को प्रोडेक्सन वारंट पर रेवाड़ी लाई है जहां पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर पाँच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी झज्जर जिले के बहराना गाँव का रहने वाला है जो साल 2012 में गुरुग्राम और रेवाड़ी के बीच टेक्सी चलाया करता था। इसी बीच उसकी दोस्ती धारुहेड़ा की उर्मिला नाम की युवती से हो गई। उर्मिला को रामपाल ने इसकदर अपने प्रेम जाल में फांस लिया की वो उसके साथ 3 अप्रैल को चली गई,.जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई फिर पाँच माह बाद पुलिस ने रामपाल के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया।किसी को नही बता था की तब तक रामपाल ने उर्मिला की हत्या कर दी है।
झज्जर पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद आरोपी ने रेवाड़ी में युवती की हत्या को कबूला। अभी तक रेवाड़ी पुलिस की पूछताछ मे सामने आया है की आरोपी ने 4 अप्रैल 2012 को ही युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव को मानेसर के पास अरवली के जंगलों में फेंक दिया था। .पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पाँच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि आरोपी से गहनता ये पूछताछ हो सके । फिलहाल युवती के अपहरण और हत्या किए जाने की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन पूछताछ में ये पता लग पाएगा की आखिर उसने हत्या क्यो की ....और और हत्या की सी वरदाता में क्या कोई और शख्स में शामिल था ।


दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement