Kotas infamous criminal Bhima arrested, was involved in several criminal cases-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:50 am
Location
Advertisement

कोटा का कुख्यात अपराधी भीमा गिरफ्तार, कई आपराधिक वारदातों में था शामिल

khaskhabar.com : रविवार, 24 जून 2018 3:42 PM (IST)
कोटा का कुख्यात अपराधी भीमा गिरफ्तार, कई आपराधिक वारदातों में था शामिल
कोटा। कैथून पुलिस ने कुख्यात अपराधी भीमा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अमेरिकन मेड दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़ा गया अपराधी भीमा भानुप्रताप गैंग का गुर्गा है. वह गैंगस्टर शिवराज सिंह को मारने की फिराक में था। कैथून थानाप्रभारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि भीमा भानुप्रताप गैंग से जुड़ा हुआ है. उसे मुखबिर की सूचना पर शनिवार को कैथून पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। उसके पास दो विदेशी हथियार मिले हैं। इनमें एक छह राउंड लोडेड पिस्टल, एक अन्य पिस्टल और एक मैग्जीन बरामद हुई है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में भीमा ने वर्ष 2013 में हार्डकोर अपराधी अशोक माली की हत्या करना स्वीकार किया है। भीमा ने अशोक माली की हत्या करने के बाद उसके शव को गऊघाट के जंगलों में फेंक दिया था। भीमा तब से ही वो फरार चल रहा था। वह गैंगस्टर शिवराज सिंह को मारने की फिराक में था। गैंगस्टर शिवराज अपने चाचा के निधन के बाद आकस्मिक पैरोल पर जेल से बाहर आया था। इस बीच भीमा की भनक लगते ही पुलिस की विशेष टीम ने उसे दबोच लिया. पुलिस भीमा से विदेशी हथियारों और गैंग के दूसरे सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement