jaipur news : smuggler arrest at Jaipur airport, One kg gold recoverd-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:07 am
Location
Advertisement

जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा एक किलो सोना, तस्कर गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 10:14 AM (IST)
जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा एक किलो सोना, तस्कर गिरफ्तार
जयपुर। प्रदेश में सोने की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय हो रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर आए दिन तस्कर पकड़े जा रहे हैं। कस्टम विभाग की सतर्कता से ये तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। पहले भी 15 अगस्त को जयपुर एयरपोर्ट पर सोने-चांदी का भंडार पकड़ा जा चुका है।

आपको बता दें कि मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक कस्टम विभाग ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक किलो सोना बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि वह यह सोना शारजहां से तस्करी कर लाया था। यह तस्कर एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर आया था। अभी इस मामले में जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि यह तस्कर कई बार जयपुर आ चुका है।

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1 अरब का सोना-चांदी


आपको बता दें कि 15 अगस्त 2018 को भी कस्टम ने एक निजी एयरलाइंस से आए यात्रियों से 200 किलो सोना और 4000 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए थे। इनकी कीमत करीब सौ करोड़ रुपए बताई गई। ये यात्री सोने के बारे में दस्तावेज नहीं दे पाए। ये ज्वैलरी एयर कारगो से बाहर लाई जा रही थी। उस दौरान कस्टम विभाग की टीम ने इन्हें जब्त कर लिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement