Interstate vehicle thief gang caught in Jaipur, 21 vehicles recovered from 5 miscreants Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:39 am
Location
Advertisement

जयपुर में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा, 5 बदमाशों से 21 वाहन बरामद

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 जुलाई 2020 5:16 PM (IST)
जयपुर में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा, 5 बदमाशों से 21 वाहन बरामद

बढ़ाते गए काम का दायरा -
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह की ओर से हरियाणा, दिल्ली, दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश से वाहन चोरी कर उनके फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर राजस्थान, गुजरात, गोहाटी आसाम में वाहनों की डिलीवरी दिया गया। आरोपी श्याम सिंह राठौड विवादित प्रोपर्टी का काम करता है, जिसमें पूर्व में कूटरचित दस्तावेज बनाने में कई बार जेल जा चूका है। आरोपित भवानी सिंह प्रोपर्टी का काम करता है, जो दिल्ली की गैंग से चोरी के वाहन खरीदता। अब तक चोरी के 20 वाहनों को खरीद कर 9 वाहनों को अहमदाबाद गुजरात में पार्टियों को बेचे है। जिसके घर से जयपुर में स्थित विभिन्न नामी गृह निर्माण सोसयटियों के भारी मात्रा में खाली हस्ताक्षरयुक्त आंवटन पत्र, एवं अन्य दस्तावेज और गाडिय़ों की कूटरचित दस्तावेज आरसी व अन्य दस्तावेज बरामद हुए है।

कुख्यात वाहन चोर सारिक की तलाश :
बदमाश हेमन्त सिंह उर्फ मोनू उत्तरप्रदेश के कुख्यात वाहन चोर सारिक उर्फ साठा उर्फ आजम खान के लिए काम करता है। कुख्यात वाहन चोर सारिक उर्फ साठा के खिलाफ उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में करीब 70 प्रकरण दर्ज है। गिरोह ने बताया कि एक्सीडेन्ट की टोटल लोस गाडियों एवं स्क्रेप वाहनों के ईजन व चेसिस नंबर चोरी किए वाहन पर लगाकर लोगों को बेच देते है। खरीदारों को फर्जी दस्तावेज आरसी, इंश्योरेन्स व पोल्यूशन बनवाकर खरीददारों को फाईनेन्स के वाहन होने का हवाला देकर बेचान कर देते। पुलिस कुख्यात वाहन चोर सारिक उर्फ साठा व गिरोह के अन्य फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट

2/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement