Illegal miscarriage involves two underworld doctors-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:28 pm
Location
Advertisement

अवैध गर्भपात में लिप्त झोलाछाप डाक्टर सहित दो को पकड़ा

khaskhabar.com : बुधवार, 29 अगस्त 2018 7:44 PM (IST)
अवैध गर्भपात में लिप्त झोलाछाप डाक्टर सहित दो को पकड़ा
जयपुर। प्रदेश में राज्य पीसीपीएनडीटी दल द्वारा भ्रूण लिंग जांच एवं अवैध गर्भपात करने वालों के खिलाफ लगातार डिकॉय ऑपरेशन कर सख्त कार्यवाहियां की जा रही हैं। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन के निर्देशन में बुधवार दोपहर हनुमानगढ़ सीएमएचओ डा. अरुण कुमार के नेतृत्व में गठित दल ने छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से गर्भपात करते एक महिला और एक झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा है। यह डिकॉय कार्यवाही हनुमानगढ़ के सुरेशिया के वार्ड नं. 40 स्थित एक घर में की गई।

जैन ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि हनुमानगढ़ के सुरशिया क्षेत्र में एक महिला का अवैध गर्भ समापन किया जा रहा है। सूचना सत्यापन के बाद डिकॉय ऑपरेशन के लिए टीम का गठन कर सुरेशिया के वार्ड नं. 40 में शिव पार्क के पास एक घर पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि घर में 65 वर्षीय सरोज पत्नी स्व. हुकमचन्द एवं रतनसिंह पुत्र बतासिंह गर्भपात की तैयारी कर रहे थे। गर्भपात करवाने आई एक महिला से आरोपितों ने गर्भ समापन के लिए दो हजार रूपए की मांग की थी, जिसे बाद में दोनों ने बराबर-बराबर बांटना था। सरोज दाई का काम करती है जबकि रतनसिंह ने वार्ड नं. 41 में क्लीनिक खोल रखा है, जहां वह लोगों को दवा देने का काम करता है। दो हजार रूपए में तय होने के बाद आरोपितों ने गर्भवती महिला को इंजेक्शन लगाकर ड्रिप लगा दी थी और गर्भपात की तैयारी करने लगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement