former hindu yuva vahini leader murdered in love affair-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:41 am
Location
Advertisement

आशनाई में हुई हिंदू वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष की हत्या : पुलिस

khaskhabar.com : बुधवार, 06 मार्च 2019 1:14 PM (IST)
आशनाई में हुई हिंदू वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष की हत्या : पुलिस
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी चित्रकूट में बदमाशों द्वारा गोलीबारी कर महोबा जिले के जिस श्रद्धालु की हत्या किए जाने की घटना सोमवार को सामने आई थी, मंगलवार को पुलिस ने उसका खुलासा करने का दावा किया। पुलिस ने कहा कि ‘‘आशनाई के चक्कर में हत्या हुई। नौकरानी के आशिक ने हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय पाराशर की हत्या की है।’’

अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने मंगलवार को बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के महोबा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय पाराशर (44) अपने माता-पिता और नौकरानी के परिवार के साथ पहले प्रयागराज में कुंभ नहाने गए, इसके बाद रविवार की शाम सभी लोग निजी सफारी गाड़ी से चित्रकूट आ गए। सफारी नौकरानी सरिता तिवारी (32) का देवर चिंटू चला रहा था।

विजय ने चित्रकूट के एक अलग होटल में अपने माता-पिता और नौकरानी के पति व अन्य लोगों को रुकवाने के बाद दूसरे होटल के बाहर नौकरानी के साथ गाड़ी में ही काफी देर रात तक बैठा रहा। इसी बीच नौकरानी के मोबाइल पर किसी का फोन आया और फोन पर ही दोनों की नोक-झोंक होने के बाद उनके पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहुंचे, जो विजय व उसकी नौकरानी सरिता से उलझ गए।

उन्होंने बताया कि सोमवार की तडक़े फिर फोन आने पर विजय सफारी गाड़ी लेकर बेड़ी पुलिया आया, जहां मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने तमंचे से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।’’

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरिता तिवारी मूलरूप से झारखंड की निवासिनी है। वह विजय के घर का काम करती थी और उसका पति मृत्युंजय विजय की जेसीबी मशीन का चालक था। सरिता के अवैध संबंध छतरपुर जिले के लौंड़ी के रहने वाले लकी पुत्र गंगा उर्फ लवकुश से पहले से थे, इस बीच विजय से भी उसके संबंध बन गए। इसी से नाराज लकी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर विजय की हत्या कर दी। इस मामले में नौकरानी, लकी और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर नौकरानी सरिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। लकी और उसके साथी की तलाश की जा रही है।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement