Farmer had a loan of five lakh, sadly took this step-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:40 am
Location
Advertisement

किसान पर था पांच लाख का कर्जा, दुखी होकर ये कदम उठा लिया

khaskhabar.com : सोमवार, 03 अप्रैल 2017 7:57 PM (IST)
किसान पर था पांच लाख का कर्जा, दुखी होकर ये कदम उठा लिया
फरीदकोट। पंजाब की केप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार ने चुनाव से पहले किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था लेकिन उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। एेसे में किसानों की आत्महत्याएं अभी रुक नहीं रही है।
अन्नदाता किसान आज ख़ुदकुशी करन के राह पर निकल पड़ा है आए दिन ही टी वी अखबार में ख़बरे आती है सोमवार को फिर फ़रीदकोट में एक किसान रेलगाड़ी के नीचे आकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी मुताबक फरीदकोट के गॉंव घुगिआना के रहने वाले किसान का नाम गुरबाज सिंह, 32 साल ने ट्रैन के नीचे आके आपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । मृतक किसान के 3 बच्चे है। परिजनों ने बताया कि गुरबाज पर 5 लाख का क़र्ज़ था।
इस मौके मृतक किसान के रिश्तेदार गुरनाम सिंह ने कहा कि गुरबाज सिंह फरीदकोट पैसे लैने आया था। पैसे उस को मिले नहीं और इसलिए परेशान था। उसकी 2 लड़कियां और 1 लड़का है।
इस मौके ज़ीआरपी के एसएचओ बलबीर सिंह ने केहा कि उनको सूचना मिली थी कि के किसी व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे ख़ुदकुशी कर ली है। वो मौके पर पहुंच के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement