Fake IAS arrested in Jaipur, call was given to ACP through sphuking call-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:46 am
Location
Advertisement

जयपुर में फर्जी आईएएस गिरफ्तार, स्फूकिंग कॉल के जरिए एसीपी को किया था कॉल

khaskhabar.com : मंगलवार, 26 जनवरी 2021 6:47 PM (IST)
जयपुर में फर्जी आईएएस गिरफ्तार, स्फूकिंग कॉल के जरिए एसीपी को किया था कॉल
जयपुर। हवालात में बंद अपने भाई को छुड़ाने के लिए स्फूकिंग कॉल के जरिए आईएएस बनकर एसीपी को कॉल करने वाले शातिर को शिप्रापथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया कि आईएएस बनकर कॉल करने वाले शातिर बलवंत सिंह निवासी भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। स्फूकिंग कॉल के जरिए शातिर ने आईएएस डीबी गुप्ता बनकर एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी को कॉल किया। आईएएस डीबी गुप्ता के मोबाइल नंबर से एसीपी संजीव चौधरी के पास कॉल आया। जिसने आईएएस डीबी गुप्ता बोलना बताया और हवालात में बंद योगेन्द्र सिंह को छोडऩे की कही। शक होने पर एसीपी संजीव ने आईएएस डीबी गुप्ता को कॉल कर पूछने पर भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई कर फर्जी आईएएस बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित खुद को केन्द्र में बीजेपी की आईटी सेल का प्रभारी बताता है। पुलिस जांच में आरोपित के खिलाफ दिल्ली में वाहन चोरी के कई प्रकरण दर्ज होना सामने आया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement