Doubts murder of dowry, dowry death-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:29 pm
Location
Advertisement

विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप

khaskhabar.com : बुधवार, 15 मार्च 2017 6:27 PM (IST)
विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप
यमुनानगर । गांधी नगर स्थित एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनो ने सुसराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सुसराल पक्ष के छह लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

दो साल पहले लाडवा निवासी नेहा सुनील के साथ विवाह कर गांधीनगर आई थी जिसके बाद सुनील के परिजन उसे दहेज के लिए अक्सर प्रताडित करते आ रहे थे हालांकि दहेज को लेकर दोनों पक्षों की कई बार पंचायत भी हुई लेकिन हर बार नेहा के परिवार वाले उसके सुसराल पक्ष के लोगो को दहेज के रूप में कुछ न कुछ देकर मामले को शांत कर देते। नेहा के पिता राजेन्द्र कुमार ने बताया कि नेहा से कुछ दिन पहले ही कुछ रुपये की मांग की थी जिसको लेकर नेहा के पति सुनील ने उसके साथ मारपीट भी की थी। आज तडके पता चला कि नेहा कि मौत हो गई और जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि नेहा की जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई थी जबकि नेहा के सुसराल पक्ष के लोग घर से ही फरार हो गए थे और ऐसे में नेहा के परिवार वालों ने इस मामले में दहेज हत्या की शिकायत पुलिस को दी है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच करने में जुट गई। नेहा के सुसराल पक्ष के छह लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जबकि घटना के बाद सुसराल पक्ष के लोग घर से फरार हो गए थे पुलिस केअनुसार आरेापियों को जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement