Demonstration for arrest of accused in case of dowry murder-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:10 pm
Location
Advertisement

दहेज हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन

khaskhabar.com : सोमवार, 01 मई 2017 3:22 PM (IST)
दहेज हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन
रेवाड़ी। ऊष्मापुर गाँव में दो दिन पूर्व 28 अप्रैल की रात फांसी लगा हुई नवविवाहिता की मौत के मामले में सोमवार को मृतका के परिजनों ने थाने के सामने खड़े होकर जमकर बवाल काटा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
रेवाड़ी के रोहड़ाई थाने के सामने डीएसपी की गाडी के आगे खडी होकर गुस्सा निकलाते नवविवाहिता के परिजनोें का कहना था कि अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं की गई। डीएसपी अनिल कुमार परिजनों के गुस्से को देकर वहां से चलते बने। दरअसल कोसली की कविता की शादी एक फ़रवरी 2017 को ऊष्मापुर गाँव के सुमित के साथ हुई थी। शादी के बाद ही उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था। ससुर ने भी बहू से दुष्कर्म का प्रयास किया। परिजनों का कहना है की बेतिया अगर ऐसी ही मरती रही तो कैसे बेटी बचेगी /

इस मामले में रोहडाई थाना प्रभारी जगदीश का कहना है कि इस मामले में पति , सास -ससुर और दो देवर पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।पुलिस का कहना है की ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों को भी जाँच के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement