chandigarh news : Phillaur inspector arrested in case of bribe -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:11 pm
Location
Advertisement

थानेदार ले रहा था पांच हजार की रिश्वत, विजीलैंस ने पकड़ा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 11:42 PM (IST)
थानेदार ले रहा था पांच हजार की रिश्वत, विजीलैंस ने पकड़ा
चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने शुक्रवार को थाना फिलौर, जालंधर में तैनात सब-इंस्पेक्टर बख्शीश सिंह को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सब -इंस्पेक्टर बख्शीश सिंह को शिकायकर्ता विजय कुमार, निवासी गांव नंगल, जि़ला जालंधर की शिकायत पर 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि सब इंस्पेक्टर द्वारा उसकी तरफ से दर्ज करवाए मुकदमे में मदद करने और अदालत में उसके हक में गवाही देने के बदले 5,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के बाद दोषी सब इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में 5,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दोषी के विरुद्ध जालंधर स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement