Case of disproportionate assets filed against Inspector of Chaumu DTO, Jaipur, ACB got 3 crore assets-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:26 pm
Location
Advertisement

जयपुर के चौमूं डीटीओ के इंस्पेक्टर के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज, एसीबी को मिली 3 करोड़ की सम्पत्ति

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 12:56 PM (IST)
जयपुर के चौमूं डीटीओ के इंस्पेक्टर के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज, एसीबी को मिली 3 करोड़ की सम्पत्ति
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने चौमूं डीटीओ के इंस्पेक्टर जगदीश नारायण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। एसीबी टीम के मंगलवार को सर्च में करीब तीन करोड़ रुपए की सम्पत्ति का ब्यौरा मिला है।

एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी चौमूं के परिवहन निरीक्षक जगदीश नारायण मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। एसीबी की इंटेलिजेंस शाखा की सूत्र सूचना के सत्यापन के पश्चात जगदीश नारायण मीणा के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।

मंगलवार को एसीबी टीम ने बस्सी स्थित उनके पैतृक निवास, पालडी मीणा आगरा रोड कानोता स्थित निवास और चौमूं डीटीओ स्थित कार्यालय में सर्च किया। सर्च में आरोपित जगदीश नारायण मीणा के 2 करोड़ 75 लाख रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति आय के भ्रष्ट साधनों से अर्चित होना मिला है। एसीबी टीम का सर्च जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement