Action in Chittorgarh on the information of Jaipur CID, illegal drugs and 21 lakhs recovered in huge quantity-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:03 am
Location
Advertisement

जयपुर सीआईडी की सूचना पर चित्तौडग़ढ में कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ व 21 लाख बरामद

khaskhabar.com : सोमवार, 21 सितम्बर 2020 6:26 PM (IST)
जयपुर सीआईडी की सूचना पर चित्तौडग़ढ में कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ व 21 लाख बरामद
जयपुर। सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की सूचना पर चित्तौडग़ढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर सोमवार को दो बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, दो कार व 21 लाख रुपए बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस महानिदेशक (अपराध) एम.एल.लाठर ने बताया कि सीआईडी की टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि सीमावर्ती जिले चित्तौडग़ढ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। सूचना पर सीआईडी की टीम को चित्तौडगढ रवाना किया गया। निम्बाहेडा में कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ तस्कर उदय लाल निवासी भट्ट कोटडी और हीरा लाल निवासी कारूण्डा के मकान की तलाशी ली गई।

तलाशी में उदय लाल के मकान से 7 किलो 680 ग्राम अफीम, 5 क्विंटल 67 किलोग्राम डोडा चूरा, अफीम में मिलाये जाने वाले केमिकल पाउडर मटमैला हल्का पीला कुल वजन 5 किलो 300 ग्राम, सफेद पाउडर 650 ग्राम व के्रटा कार व 8 लाख रुपए और हीरा लाल के मकान से घुली हुई अफीम 12 किलो 55 ग्राम, केमिकल पाउडर 5 किलो 920 ग्राम, क्रेटा कार व 13 लाख रुपए मिले है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मिला अवैध मादक पदार्थ और तस्करी में प्रयुक्त कार व नकदी जब्त की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement