84 thousand rupees online by asking OTP in Jaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:54 pm
Location
Advertisement

जयपुर में ओटीपी पूछकर ऑनलाइन ठगे 84 हजार रुपए

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 नवम्बर 2020 2:38 PM (IST)
जयपुर में ओटीपी पूछकर ऑनलाइन ठगे 84 हजार रुपए
जयपुर। एक शातिर ने बैंक कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति से मोबाइल पर ओटीपी नंबर पूछकर चौयासी हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर डाली। कोतवाली थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मिश्रा राजाजी का रास्ता चांदपोल बाजार निवासी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने मामला दर्ज कराया है कि उसके पास एसबीआई बैंक का कार्ड है। बुधवार को उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। फोनकर्ता ने स्वयं को बैंककर्मचारी बताया और कार्ड में 5 हजार रीवार्ड पॉइंट होने की जानकारी दी।

बातचीत के दौरान झांसा देर रीवार्ड पॉइंट को बदलकर अकाउंट में 5 हजार रुपए जमा कराने की कही। बातों में आने पर मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर पूछ लिया, जिसके बाद बैंक खाते से 84 हजार रुपए निकालकर चपत लगा दी। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडि़त को ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement